बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के रत्तोचक नवटोलिया गांव के वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बांका: बेलहर वार्ड सदस्य की गोली मारकर की हत्या - रत्तोचक नवटोलिया गांव
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र बाहर रहता है, उसे अधिकलाल के मौत की खबर दे दी गई है. साथ ही पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
अपराधियों ने सीने में मारी गोली
बता दें कि अधिकलाल यादव झिकुलिया पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव के वार्ड सदस्य थे. ग्रामीणों ने बताया कि अधिकलाल रोज की तरह संग्रामपुर बाजार गए थे. नहर के पास बने कच्चे रास्ते से वह घर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मार दी. जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र बाहर रहता है, उसे अधिकलाल के मौत की खबर दे दी गई है. साथ ही पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.