बांका :बांका के अमरपुर से पुलिस ने लूटी पिस्तौल बरामदकर ली है. पुलिस से दो पिस्टल और मोबाइल छिनने की घटना के तीसरे दिन यह सफलता मिली है. अमरपुर प्रखंड के मौलानाचक गांव (Maulanachak village of Amarpur block) निवासी मारपीट मामले के फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी को पुलिस ने तारा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने जवानों से छीनी गई एक पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डा. सत्यप्रकाश ने की है.
ये भी पढ़ें : बांका: बीए पार्ट 1 की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
तारामंदिर के पास दिखा रहा था पिस्तौल :एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि आरोपित लालमोहन गोस्वामी के पास पुलिस का एक पिस्टल था. वह शुक्रवार की सुबह तारा मंदिर पहुंचा. वह वहां लोगों को पिस्तौल दिखा रहा था. इसका प्रयोग कैसे किया जा जाता है, यह बता रहा था. वह लगातार बोल रहा था कि देखो यह पुलिस का पिस्टल है. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी दी. तुरंत वहां पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर लाल मोहन भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पिस्टल भी उसके हाथ से छीन लिया.