बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime : बांका में युवक की हत्या, फंदे से लटका मिला शव - ईटीवी भारत न्यूज

बांका में हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक का शव फंदे से लटका मिला है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में युवक को मारपीट का हत्या कर दी गई और शव को फंदे से लटका दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में हत्या
बांका में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 8:41 PM IST

बांका: बिहार के बांका में युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी के बयान पर चार महिलाओं सहित 10 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. यह घटना जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा गांव की है. यहां युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. शनिवार की रात ही मारपीट के दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान पपरेवा गांव के इश्वरी दास के पुत्र नंदकिशोर दास (25 वर्ष) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें :Banka News: संदिग्ध अवस्था में मिली राजमिस्त्री की लाश, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

चार महिला सहित 10 पर मामला दर्ज : घटना को लेकर मृतक की पत्नी साजी देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही हरेंद्र दास, दिनेश दास, बेलू दास, देवेंद्र दास के अलावा चार महिला सहित 10 को नामजद बनाया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार रात युवक अपने पुराने घर से नया घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में नामजद हरेंद्र दास के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई.

हत्या कर फंदे से लटकाया : मामला शांत होने के बाद रात में सभी आरोपियों ने मृतक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान मृतक की पत्नी की भी पिटाई हुई. इससे युवक की पत्नी बेहोश हो गई. इसके बाद युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. हो हल्ला होने पर परिजन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इधर घटना के बाद से नामजद सभी घर से फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details