बांकाः बिहार के बांका में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Banka) होने से सनसनी फैल गई. रविवार की सुबह युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना जिले के बांका टाउन थाना क्षेत्र के लोधम पंचायत स्थित भदरिया के जंगल की है. मृतक की पहचान भदरिया निवासी भावेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंःBanka News: क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था युवक, अगले दिन मिली लाश.. पिता ने जताई हत्या की आशंका
बांका में युवक की हत्या की आशंकाः घटना रविवार की सुबह की है. गांव के लोग शौच करने गए तो युवक के शव पर नजर पड़ी. इसके बाद उसके परिजन और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई. पत्नी के अनुसार युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही कारण का पता चल पाएगा."-शंभू यादव, बांका टाउन थानाध्यक्ष
ससुराल वालों पर हत्या का आरोपः मृतक की पत्नी आशा कुमारी ने अपने ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति का किसी न किसी बात को लेकर ससुर गोबिंद यादव, मां बिजली देवी व भाई सुनील यादव से विवाद होता रहता था. मंगलवार को भी उनके पति का विवाद हुआ था. इसके बाद युवक पत्नी को मायका पहुंचा दिया था. रविवार को वह अपने घर निकला था. इसी बीच सूचना मिली कि उसका शव मिला है.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना की जानकारी मिलने के बाद पत्नी ससुराल पहुंची. मृतक के गले पर गहरा दाग है, जिसे देखकर पत्नी आशा कुमारी ने पति की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. दूसरी ओर मृतक के माता-पिता आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. इधर पुलिस पत्नी के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है.
"मेरे ससुराल वालों से मेरे पति का विवाद हो रहा था. मुझें गुस्से में मायका पहुंचा दिए थे. इसी बीच सूचना मिली की शव मिला है. मेरे ससुराल वालों ने हत्या कर शव को लटका दिया है."-आशा कुमारी, मृतक की पत्नी