बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में युवक ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का मामला बता रही पुलिस - बांका न्यूज

Suicide In Banka: बांका में प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने पर आहत प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. गांव के ही पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरा मामला

बांका में युवक ने की आत्महत्या
बांका में युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 2:32 PM IST

बांका:जिले में एक युवक के आत्महत्या कर लिए जाने के बाद हड़कंप मचा है. गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की गई. घटना शुक्रवार की है.

बांका में युवक ने की आत्महत्या:जानकारी के अनुसार बांका के चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 17 साल के एक युवक का पेड़ के फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान चांदन थाना क्षेत्र के एक गाव के निवासी के रूप में हुई है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है.

प्रेम प्रसंग में सुसाइड करने की आशंका: गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलहाल इस मामले में कोई भी कुछ बताने से कतरा रहा है. मौके पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: वहीं परिजनों का कहना है कि "युवक की हत्या की गई है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है." जबकि बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि "युवक के शरीर में कहीं किसी प्रकार की मारपीट के निशान नहीं है और युवक के मोबाइल में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम स्टेटस को देखा गया तो पता चलता है कि प्रेम प्रसंग का मामला है."

"लड़की कल ही बाल सुधार गृह से निकली है. लड़की ने लड़के के मोबाइल पर मैसेज भी किया है. लेकिन दोनों में बात नहीं हुई है जिससे पता चलता है कि युवक ने खुद ही सुबह आत्महत्या कर की है. फिलहाल पुलिस इस घटना को लेकर जांच में जुट गई है."-राजकिशोर कुमार,बेलहर एसडीपीओ

इसे भी पढ़ें-

Lakhisarai News: 40 लाख के धोखाधड़ी के मामले लखीसराय डीटीओ गिरफ्तार, कैमूर पुलिस पटना ले गई

Lakhisarai Crime : लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी, छात्रों ने किया हंगामा

Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: पेपर लीक करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 16 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details