बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime : गैंगवार में युवक को गोलियों से किया छलनी.. चार साल पहले बड़े भाई की हुई थी हत्या - ETV Bharat News

बांका में गैंगवार की घटना सामने आई है. दरअसल, एक युवक को दिहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की गैंगवार में हत्या हुई है. मृतक आपराधिक छवि का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में युवक की हत्या
बांका में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 6:47 PM IST

बांका:बिहार के बांका में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. लोग इसे गैंगवार बता रहे हैं. जिला के बाराहाट थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में बुधवार दोपहर पुराने रंजिश को लेकर एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपिन बिहारी, बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.

ये भी पढ़ें :Banka News: बांका में जमीन विवाद में युवक की हत्या, जलमीनार की सीढ़ी से लटकाया शव

आपराधिक छवि का था मृतक : मृतक की पहचान मिर्जापुर के सीताराम चौधरी के 35 वर्षीय बेटे लक्ष्मण चौधरी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि लक्ष्मण चार भाईयों में सबसे छोटा था. चार वर्ष पूर्व 2019 में लक्ष्मण के बड़े भाई झुनझुन चौधरी की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी. वैसे मृतक भी आपराधिक छवि का रहा है. उसका भी आपराधिक इतिहास था और उसके ऊपर भी हत्या का मामला दर्ज था. इस घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बताया जाता है इस इलाके में पहले भी कई बार इस प्रकार की गैंगवार हो चुकी है.

चार साल पहले बड़े भाई की हुई थी हत्या : जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव में स्कूल के पीछे पोखर में लक्ष्मण चौधरी पोखर से जलकुंभी निकल रहा था. उसी समय पुराने रंजिश को लेकर घात लगाए अपराधियों ने पोखर से बाहर निकाल कर गोलीमार हत्या कर दी. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से सात खोखा बरामद किया है. सूत्रों की माने तो मौके पर दर्जनों राउंड गोली चली है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया है. पुलिस ने मामले को पूरी तरह शांत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details