बांका: बिहार के बांकाजिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बाराहाट थाना क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी 28 वर्षीय युवक बुधवार देर रात दुर्गा पूजा मेला में आर्केस्ट्रा देखने लौटा था. जहां से वह देर रात तक वापस नहीं आया. घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हो गए. वह पूरी रात खोजबीन करते रहे. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में सुबह एक ग्रामीण शौच करने के लिए खेत की ओर गया था. जहां धान के खेत से युवक का शव बरामद हुआ. ग्रामीण ने दौड़कर गांव वालों को इसकी सूचना दी. बाद में गां वालों ने ही शव की पहचान तेलिया गांव निवासी शिवनारायण शर्मा के 28 वार्षिय पुत्र मदन शर्मा के रूप में की.
इसे भी पढ़े- Bettiah News : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, जंजीर से बंधा था हाथ.. शरीर पर मिले जख्म के कई निशान
खेत में पड़ा मिला शव: वहीं, मृतक के पिता शिवनारायण शर्मा ने बताया कि मेरा बेटा मेला देखने रात्रि 8 बजे अपने बाइक से बभनगामा गांव गया था. मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. देर रात जब वह वापस घर नहीं लौटा तो हमने सभी सगे संबंधी और आसपड़ोस के लोगों से फोन करके जानकारी ली. लेकिन जब जानकारी नहीं मिली तो हम लोग देर रात तक ढूंढते रह गए. सुबह जब गांव में शोर हुआ कि श्रीपुर बहियार मे एक युवक का शव मिला है. जब वहां देखने पहुंचा तो पता चला कि शव मेरा ही बेटा था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुजीत वारसी ने घटना स्थल पर जांच किया और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई.
"तेलिया गांव निवासी एक युवक का धान के खेत से शव मिला है. परिजन जब लिखित आवेदन देगें तभी केस दर्ज किया जाेएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वाड टीम साइबर थाना की टीम से बात हो गई है जल्द ही कातिल को पकड़ लिया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है."- सुजीत वरसी, बारहाट थाना अध्यक्ष.