बांका: बिहार के बांका में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दो लोगों के विवाद में एक राहगीर महिला को गोली लग गई है. रजौन थाना क्षेत्र में मोस्ट वांटेड बालू माफिया काजू यादव ने घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार की देर रात श्यामपुर गांव के पास अपराधी घुटिया गांव निवासी काजू यादव और उसके गैंग का बालू लोडेड जुगाड़ गाड़ी वाले से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. काजू यादव ने अचानक अवैध हथियार निकाल कर जुगाड़ गाड़ी वाले पर गोली चला दिया, जो महिला को लग गई.
पढ़ें-Firing In Banka: बांका में LPG से भरे ट्रक पर बदमाशों ने चलाई गोली, दुकान में छिपकर ड्राइवर ने बचाई जान
महिला को लेकर भागे अपराधी: महिला का पहचान श्यामपुर गांव निवासी अनिरुद्ध यादव की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है. गोली लगने से महिला जख्मी होकर नीचे गिर गई. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर के अंदर से बाहर निकले. काजू यादव और उसके गैंग ने जख्मी महिला को इलाज कराने के बहाने अपने साथ रामपुर लेकर भागने लगे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
महिला को छोड़ फरार हुए अपराधी: सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां परिजनों ने बताया कि महिला गोली मारने के बाद अपराधी अपने साथ लेकर रामपुर की ओर भागे हैं. पुलिस को देखकर काजू यादव ने जख्मी महिला को रामपुर के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस की मदद से जख्मी महिला को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
महिला को भागलपुर किया गया रेफर:इलाज करने के बाद काफी गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है महिला की स्थिति काफी नाजुक है. बता दें कि बीते रविवार की देर रात को भी काजू यादव सहित उसके गैंग द्वारा बरहर थाना क्षेत्र के गैस बॉटलिंग प्लांट के पास फायरिंग करते हुए एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गोलीबारी घटना में काजू यादव सहित उसके 6 अपराधियों पर सुनीता देवी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.
"मामले में जख्मी सुनीता देवी के बयान पर 6 अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गई है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, रजौन