बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीकर घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, विरोध करने पर की पिटाई - ईटीवी भारत न्यूज

Molestation With Woman in Banka : बांका में शराब के नशे में महिला के साथ एक युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद गांव वालों ने मिलकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में महिला से छेड़खानी
बांका में महिला से छेड़खानी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 4:48 PM IST

बांका: बिहार के बांका में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शराब पीकर एक शख्स ने न सिर्फ महिला के साथ छेड़खानीका प्रयास किया, बल्कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी. यह शम्भूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता ने बांका एसपी से इस बात की शिकायत की. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में धुत होकर छेड़खानी का प्रयास: मिली जानकारी के अनुसार शम्भूगंज थाना के एक गांव में नशे में धुत युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. इतना ही नहीं महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की. महिला के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता ने बताया कि मेरा पति रोजी रोजगार के लिए परदेस में रहते हैं. वह यहां अकेले घर संभालती है.

"रविवार देर रात्रि में भोजन करने के बाद सोने चली गई थी. इसी बीच रात करीब, 12 बजे दरवाजे की कुंडी खोलकर आरोपी घर के अंदर दाखिल हो गया. वह नशे में धुत थ और आते ही छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी."-पीड़िता

आरोपी पहले भी शराब तस्करी मामले में जा चुका है जेल : इस घटना में पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने बताया की पांच माह पहले भी आरोपी युवक शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. क्षेत्र में लगातार शराब तस्करी का ममाला बढ़ता जा रहा है. शराबियों की इस तरह की हरकत में इजाफा हुआ है. लोग पुलिस से महिलाओं की सुरक्षा की मांग की है. पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं घट चुकी है.

"आरोपी युवक को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक को शराब के केस में जेल भेज दिया है."- गुलशन कुमार, दारोगा, शंभूगंज

ये भी पढ़ें :छेड़खानी की शिकार महिला को मिल रही धमकी, केस वापस लो नहीं तो डाल देंगे तेजाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details