बांका: बिहार के बांका में महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शराब पीकर एक शख्स ने न सिर्फ महिला के साथ छेड़खानीका प्रयास किया, बल्कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी. यह शम्भूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता ने बांका एसपी से इस बात की शिकायत की. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत होकर छेड़खानी का प्रयास: मिली जानकारी के अनुसार शम्भूगंज थाना के एक गांव में नशे में धुत युवक ने एक महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. इतना ही नहीं महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की. महिला के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता ने बताया कि मेरा पति रोजी रोजगार के लिए परदेस में रहते हैं. वह यहां अकेले घर संभालती है.
"रविवार देर रात्रि में भोजन करने के बाद सोने चली गई थी. इसी बीच रात करीब, 12 बजे दरवाजे की कुंडी खोलकर आरोपी घर के अंदर दाखिल हो गया. वह नशे में धुत थ और आते ही छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी."-पीड़िता