बांका:बिहार के बांका में महिला से मारपीटका मामला सामने आया है. बताया जाता है कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़का दूसरी शादी करने जा रहा था, तभी उसकी पहली पत्नी आ पहुंची और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद महिला थाना पहुंच गई और अपने पति और उसके भाई सहित आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
भागलपुर में पढ़ाई के दौरान हुआ था प्रेम विवाह : मिली जानकारी के अनुसार महिला खगड़िया की रहने वाली है. महिला शादी से पहले भागलपुर में पढ़ती थी. वहीं उसकी मुलाकात शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक लड़के से हुई. दोनों साथ में पढ़ाई करते थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग चलने लगा और दोनों ने भागलपुर में ही प्रेम विवाह कर लिया. पीड़िता का आरोप है कि शादी के 4 महीने बाद में परिवार के दबाव मेंउसके पति ने 10 लाख रुपए नकद देने की शर्त पर साथ रखने का प्रस्ताव दिया. रकम न दे पाने पर रखने से मना कर दिया.
पति की दूसरी शादी की सूचना पर पहुंची थी ससुराल : ग्रामीणों ने बताया की पीड़िता के पति की दूसरी शादी करने की सूचना पर वह ससुराल पहुंची थी. इस दौरान ससुराल वालों ने न सिर्फ उससे गाली-गलौज किया, बल्कि लाठी-डंडे से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. साथ ही पीड़िता का मोबाइल छीन ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने का भी प्रयास किया. किसी तरह भागकर पीड़िता पंचायत की मुखिया अनार देवी के घर पहुंची. मुखिया ने जख्मी महिला को मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए शंभूगंज थाना भेजा.
पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दर्ज कराया मामला : वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को जो बारात निकलने वाली थी, वह पीड़िता के पति की नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई की शादी हो रही थी. किसी ने पीड़िता को गलत सूचना देते हुए बताया कि उसका पति की दूसरी शादी होने जा रही है. इसी सूचना पर पीड़िता अकेले ही अपने ससुराल पहुंच गई. इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि"महिला को उसके ससुराल वालों ने पीटा है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति और भैंसुर समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है."
ये भी पढ़ें :बांका: महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- बनाया अश्लील वीडियो