बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये की निकासी, बदमाश ने बैंक कर्मी बताकर की ठगी

बांका में एक युवक का एटीएम कार्ड एक्टिव करने के बहाने एक बदमाश ने उसका कार्ड बदल लिया. फिर बाद में उसके एटीएम कार्ड के जरिए खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकासी
एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकासी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 4:18 PM IST

बांका:बिहार के बांका में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकासी का मामला सामने आया है. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में ठगों के गिरोह ने एटीएम कार्ड बदलकर एक आदमी के खाते से रुपये की निकासी कर ली. यह मामला डुमरामा यूको बैंक के एटीएम का बताया जा रहा है. बताया गया कि बैंक कर्मी बनकर एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदल लिया. उसके बाद 50 हजार रुपये खाते से निकाल लिये.

एटीएम कार्ड एक्टिव करने गया था एटीएम : इस घटना को लेकर सुरिहारी गांव के अमलेश ठाकुर ने बताया कि वह डुमरामा मोहल्ला स्थित यूको बैंक के एटीएम में रुपया निकासी करने आया था. चूंकि एटीएम कार्ड बैंक से प्राप्त होने के बाद उसे एटीएम से एक्टिव करना था. इसलिए उसने अपने पुत्र आनंद कुमार को एटीएम कार्ड एक्टिव करने के लिए दे दिया. इसी बीच एक युवक एटीएम में आकर खुद को बैंक का कर्मी बताया और एटीएम कार्ड एक्टिव करने में मदद करने लगा.

खाते से निकाल लिये 50 हजार रुपये : पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान उस युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद करीब एक घंटा बाद ही उसके मोबाइल पर रुपया निकासी का मैसेज आने लगा और उसके बैंक खाता से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. घटना को लेकर अमलेश ठाकुर ने साइबर थाना और अमरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस जांच में जुटी है.

"पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है. सभी जगह का सीसीटीवी कैमरा और बैंक कर्मी बनकर एटीएम बदलने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."-विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, अमरपुर थाना

ये भी पढ़ें : Cyber Fraud: पटना में साइबर ठगी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर को बनाया निशाना, इस तरह खाते से निकाले रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details