बांका: बिहार में हथियारों का शौक तो जग जाहिर है, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर भी हथियारों का प्रदर्शन काफी बढ़ गया है. अब पुलिस लगातार ऐसी पोस्ट पर निगरानी रख रही है. ऐसे ही एक पोस्ट करने वाले युवक को बांका पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पोस्ट में दिखनेवाला अवैध देसी कट्टा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. गुरुवार को अवैध देसी कट्टा के साथ युवक की वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: अमरपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पहचान हुई
बांका में रील्स बनाने वाला युवक गिरफ्तार:दरअसल, बांका के धोरैया प्रखंड के धनकुंड थाना क्षेत्र में हथियार के साथ एक युवक अपना फोटो फेसबुक पर अपलोड किया था. फोटो वायरल होने की सूचना के बाद पुलिस एक्शन में दिखी. फौरन पुलिस ने थाना क्षेत्र के अनीशाबाद गांव निवासी मोहम्मद फरीद मंसूरी के घर छापेमारी की. जहां पुलिस ने हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद साइन के रूप में की गई है.