बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी - Banka news

Two Youths Arrested In banka: बांका पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश में जुटे दो युवकों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

बांका में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
बांका में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 8:28 AM IST

बांका:बांका में हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार हुए हैं. युवकों को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया. फोटो वायरल होने के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि पुलिस को देखकर एक युवक भाग रहा था, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी:घटना को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. मालूम हो कि फोटो वायरल करने मामले में रविवार को भी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद सोमवार को भी दो युवक को एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव निवासी गदर कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है.

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो:प्रेस कॉन्फ्रेंस में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर हथियार के साथ दो युवक का फोटो वायरल होने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया. दोनों को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उनके घर से एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ गया.

"सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है."- विनोद कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर

पढ़ें:सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो डालना पड़ा महंगा, बांका पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details