बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में देसी कट्टा एवं शराब की खेफ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर - Banka liquor smuggler

बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कट्टा भी बरामद किये गये. पकड़े गए दोनों आरोपितों देवघर जिले के रिखिया थाने में विस्फोटक पदार्थ व आर्म्स एक्ट के अलावा लूट कांड में नामजद है. पुलिस ने गश्ती के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 10:48 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र में देसी कट्टा के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपितों देवघर जिले के रिखिया थाने में विस्फोटक पदार्थ व आर्म्स एक्ट के अलावा लूट कांड में नामजद है. दोनों देवघर जेल से निकलते ही शराब तस्करी में जुड़ गया था. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने देर रात दोनों बाइक सवारों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है.

जांच के दौरान धरायाः गिरफ्तार तस्कर का नाम चांदन थाना क्षेत्र के भोरा बाजार निवासी पवन कुमार यादव एवं चांदन थाना क्षेत्र के ही कोरिया गांव निवासी सुनील कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान सूअर पत्थर के पास एक बाइक से ये दोनों अपराधी बोरी में अंग्रेजी शराब लेकर बांका में प्रवेश कर रहा था. पुलिस की गाड़ी देखकर वह तेज गति से भागने लगा. सड़क पर जांच में लगे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ना चाहा. इस बीच पत्थर पर गिर जाने के कारण शराब की बोतलें टूट गई. पुलिस जवान ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


जेल से बाहर आया था: जानकारी के अनुसार पवन कुमार यादव कमर में कट्टा लेकर शराब के साथ बाइक पर बैठा था. जबकि सुनील कुमार बाइक चला रहा था. पूछताछ में पवन ने बताया कि पचकठिया निवासी फिरोज अंसारी के साथ दो फरवरी 23 को देवघर में एक व्यक्ति को बम मारा था. सुनील कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी को हथियार के बल पर लूट का शिकार बनाया था. दोनों देवघर जेल में बंद था. जेल से निकलते ही शराब धंधे में जुड़ गया था.

इसे भी पढ़ेंः बांका में 1824 बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार, विशेष तहखाना में छुपाकर रखी थी शराब

इसे भी पढ़ेंः बांका में हथियार के बल पर लूट, देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार से लूटे 10 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details