बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में दो बाल श्रमिक कराए गए मुक्त, किराना दुकान में कर रहे थे काम - बांका न्यूज

Two child laborers freed in Banka: बाल श्रमिक मामले अक्सर सामने आते रहते हैं .मामला बांका का है किराना दुकान में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को धावा दल ने मुक्त कराया है.

बांका में दो बाल श्रमिक कराए गए मुक्त
बांका में दो बाल श्रमिक कराए गए मुक्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 3:59 PM IST

बांका:बिहार के बांका के अमरपुर शहर में श्रम संसाधन विकास द्वारा बाल श्रमिक को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एलईओ अमरपुर राहुल कुमार, एलईओ फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर, एलईओ धोरैया विभाष कुमार, प्रथम स्वयंसेवी संस्था के पंकज कुमार चाइल्ड लाइन के मु बुरहान कैसर सहित दारोगा जनार्दन सिंह टीम में थे.

बांका से दो बाल श्रमिक कराए गए मुक्त: शहर के बस स्टैंड चौक, इंग्लिश मोड़, मकडुमा, गोला चौक, बंगाली टोला सहित अन्य जगहों पर होटल, गैरेज सहित अन्य जगहों पर छापामारी की गई. इस दरम्यान बंगाली टोला के समीप भगत किराना दुकान से काम करते दो बाल श्रमिक को पाया गया. मौके पर ही धावा दल ने दुकानदार एवं बाल श्रमिक से पूछताछ की और उसके बाद लेकर थाना आ गई.

कल्याण समिति बांका भेजा गया: दोनों बाल श्रमिक भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड के बताए जाते हैं. धावा दल द्वारा मुक्त कराये गये दो बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बांका लेकर चले गये. पंकज कुमार ने बताया कि "दो बाल श्रमिक को मुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति लाया गया है. साथ ही दोनों बाल श्रमिक के परिजन को भी सूचित किया गया है. काउंसलिंग के बाद परिजन को सौंप दिया जायेगा."

दुकानदार से पूछताछ जारी: इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के समन्वयक मनोज सिंह ने बताया कि"अमरपुर के बंगाली टोला के समीप भगत किराना दुकान से काम करते दो बाल श्रमिक एवं दुकानदार को पूछताछ कर थाना लाया गया. दोनों बाल श्रमिक भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के बताए गए हैं. मुक्त कराये गये दो बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बांका लेकर जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें -'नशा, अपराध, बाल श्रम, बाल विवाह और दहेज मुक्त समाज का संकल्प', तारकिशोर प्रसाद ने ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details