बांका: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत:मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत धरमपुर हाट के समीप हुआ. जहां सोमवार देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से वृद्ध जख्मी हो गए थे. लेकिन भागलपुर स्थित अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक जिले के धरमपुर गांव निवासी महेश यादव है.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा:घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं, परिजन ने मंगलवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी. अमरपुर पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.