बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा - etv bharat bihar

Criminal Arrested In Banka: बांका में टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी वकील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वकील सिंह बीते दो साल से फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बांका में टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 6:21 PM IST

बांका: बांका जिला के टॉप टेन की सूची में शामिल फरार हत्यारोपित कुख्यात अपराधी वकील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वकील सिंह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ अमरपुर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी सहित अन्य संगीन धारा में कई केस दर्ज हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वकील सिंह अपने घर वादे गांव में ही है. जिसके बाद थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, दारोगा रामविचार सिंह, जनार्दन सिंह एवं पुलिस बल ने छापामारी कर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जगदीशपुर एवं आसपास के थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.

कुख्यात अपराधी है वकील सिंह: कुख्यात अपराधी वकील सिंह ने दो वर्ष पूर्व रघुनाथपुर गांव के मिनी हाइवा चालक भागवत मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा खंजरपुर, राजापुर गांव के अभिराम कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए जानलेवा हमला किया था. घटना को लेकर अभिराम कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया था.

पिछले दो साल से था फरार:बताया गया कि कुख्यात पिछले दो वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था. इसे गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वकील सिंह बांका-भागलपुर जिला के सीमावर्ती घाट पर वर्चस्व कायम किये हुए था. वहीं वह सिंहनान, टहसूर, सैजपुर, वासूदेवपुर, बीरमां आदि प्रतिबंधित बालू घाट पर भी सक्रिय था और एक गिरोह तैयार कर रंगदारी वसूली करता था.

"गिरफ्तार आरोपित वकील सिंह जिला के टॉप टेन अपराधी की सूची में है. अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."- बिनोद कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें:Crime News: लखीसराय और बांका जिले का कुख्यात अपराधी रवि पासवान गिरफ्तार, 2017 से पुलिस कर रही थी तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details