बांका: बांका जिला के टॉप टेन की सूची में शामिल फरार हत्यारोपित कुख्यात अपराधी वकील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वकील सिंह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ अमरपुर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी सहित अन्य संगीन धारा में कई केस दर्ज हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वकील सिंह अपने घर वादे गांव में ही है. जिसके बाद थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, दारोगा रामविचार सिंह, जनार्दन सिंह एवं पुलिस बल ने छापामारी कर उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जगदीशपुर एवं आसपास के थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.
कुख्यात अपराधी है वकील सिंह: कुख्यात अपराधी वकील सिंह ने दो वर्ष पूर्व रघुनाथपुर गांव के मिनी हाइवा चालक भागवत मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके अलावा खंजरपुर, राजापुर गांव के अभिराम कुमार से रंगदारी की मांग करते हुए जानलेवा हमला किया था. घटना को लेकर अभिराम कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया था.