बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video : बांका में बाइक की डिक्की तोड़कर 3 लाख कैश उड़ाया , चोरी की घटना CCTV में कैद - ETV Bharat News

बांका में बाइक से तीन लाख रुपये उड़ाए जाने की घटना सामने आई है. घर के बाहर खड़ी बाइक से चोरों ने बड़े आराम से कैश निकाला और बाइक पर बैठक कर फरार हो गए. वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ाए
बांका में बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ाए

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 11:08 PM IST

बांका में बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ाए

बांका: बिहार के बांका में चोरी का मामला सामने आया है. अमरपुर थाना अंतर्गत सिहुड़ी गांव के पास चोरों ने एक बाइक की डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपया लेकर बड़े आराम से भाग गए. चोरी की यह करतूत घटनास्थल के पास एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के पीड़ित सादपुर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बैंक से पैसा निकालकर डिक्की में रखकर एक मित्र के घर गया था. बाहर आया तो उसकी बाइक की डिक्की से पैसा गायब था.

ये भी पढ़ें : बांका में चोरों ने मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, 15 लाख रुपये की चोरी

बैंक से पैसा निकालकर डिक्की में रखा था : मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मैं जिला परिषद फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के विश्वजीत दीपांकर के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में वेंडर का काम करता हूं. जिला परिषद कोटा से शंभूगंज मुख्य सड़क से दिलीप सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. योजना संचालन के लिए बैंक से पैसा निकालने के लिए अपने मित्र अशोक शर्मा एवं अमन कुमार राय के साथ शनिवार को अमरपुर शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गया था.

"बैंक से पैसे लेकर लौटा तो सिहुड़ी मोड़ के पास अपने मित्र के घर पर बाहर बाइक खड़ी कर रुक गया. थोड़ी देर के बाद वापस आकर बाइक लेकर घर की ओर चल दिया. रामपुर गांव के पास जब बाइक की डिक्की खोली तो डिक्की में रखा तीन लाख रुपया गायब था. बाइक लेकर पुन: वापस अपने मित्र के घर पर आया, जहां सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक की डिक्की खोलकर पैसा निकालकर बाइक से फरार होते देखे जा रहे हैं".-मृत्युंजय रंजन, पीड़ित

सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद :चोरी की सारी हरकत सीसीटीवी में कैद है. पीड़ित ने घटना की बाबात थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष पवन कुमार भी सीसीटीवी कैमरा को खंगालकर बदमाशों की शिनाख्त में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. अमरपुर इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि चोरों का डिक्की से रुपया निकलते सीसीटीवी में तस्वीर कैद है. जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details