बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में हथियार का भय दिखाकर डिलेवरी ब्वाय से 21900 रुपये लूटे, तीन अपराधी गिरफ्तार

बांका जिले के बाराहाट में कूरियर ब्वॉय से लूटपाट की सूचना है. चार अपराधियाें ने कूरियर ब्वॉय काे हथियार का भय दिखाकर उससे 21900 रुपये लूट लिये. पीड़ित कूरियर ब्वॉय ने घटना की शिकायत बाराहाट पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने तीन अपराधियों काे गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 5:11 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में कूरियर ब्वॉय से चार अपराधियाें ने लूटपाट की. अपराधियाें ने कूरियर ब्वॉय काे हथियार का भय दिखाकर उससे 21900 रुपये की छिनतई की घटना काे अंजाम दिया. बाराहाट थाना क्षेत्र के तेतरडीहा गांव के समीप बुधवार देर रात की घटना है. पीड़ित कूरियर ब्वॉय सोल्जर कुमार ने घटना की शिकायत बाराहाट पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने तीन युवक काे गिरफ्तार कर लिया.


क्या है मामला: पीड़ित कूरियर ब्वॉय सोल्जर कुमार बांका के लश्करी गांव का रहनेवाला है. बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वो तेतरडीहा गांव से सामान की डिलीवरी देकर बाइक से दाे युवक के साथ घर लाैट रहा था. इसी दौरान तेतरडीहा पुल के पास चार युवक बाइक के साथ खड़े थे. हाथ में देसी कट्टा था. उनलोगों ने हमलोगों को रोका फिर कट्टा सटा दिया. जान मारने की धमकी देते हुए उसके पास रखे 21900 रुपये लेकर चले गये.

थाने में दिया आवेदनः अपराधियों ने शाेर शराबा करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने घटना के बाद वे लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना बाराहाट थाना काे दी गई. आवेदन में पीड़ित ने 3 युवक काे नामजद किया था. जिसके बाद पुलिस ने तेतरडीहा गांव निवासी छोटू राय, गुड्डू राय, संतोष राय काे गिरफ्तार कर लिया.

"कूरियर ब्वाय से लूटपाट की सूचना है. उसने थाने में घटना की जानकारी दी. मामले में 3 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा."- सुजीत वारसी, बाराहाट थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details