बांका: बिहार में एक बार फिर से अपहरण का दौड़ जारी है. जिले से आए दिन किसी ना किसी के अपहरण का मामला सामने आ ही रहा है. हालांकि पुलिस इन मामलों पर तत्परता से कार्रवाई भी कर रही है. साथ ही उन्हें इन मामलों में सफलता भी मिल रही है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां एक लापता शिक्षक को पुलिस की दबिश के बाद अपराधियों ने रिहा कर दिया है. बेलहर एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
4 दिसंबर को हुआ था अगवा:दरअसल, 4 दिसंबर को स्कूल जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया था. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी थी. ऐसे में शुक्रवार की संध्या बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने प्रेस वार्ता कर शिक्षक के मिलने की जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को स्कूल जाने के क्रम में कुरुमटांड गांव निवासी तस्लीम अंसारी के 46 वर्षीय पुत्र रफाकत हुसैन को मुकुंदा के पास से अगवा कर लिया गया था. इसकी जानकारी शिक्षक के पिता तस्लीम अंसारी ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार को आवेदन देकर दी थी.
प्रेस वार्ता कर शिक्षक के मिलने की जानकारी दी: इसके बाद बांका पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां अगवा हुए शिक्षक की तलाशी में पूरी टीन दिन-रात जुटी रही. अंत में बांका पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सीआईटी की टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी अभियान में बांका पुलिस के दबिश में आकर अपराधियों ने अगवा किए गए शिक्षक को गुरुवार की देर रात झाझा थाना क्षेत्र के जंगल में छोड़कर दिया.