बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में एकतरफा प्यार में गई इंजीनियरिंग के छात्र की जान, लड़की ने धोखे से बुलाकर प्रेमी से करायी हत्या, दोनों लवर्स गिरफ्तार - बांका में हत्या

Banka News: बिहार के बांका में छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है. इस कार्रवाई में एक लड़की सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि एकतरफा प्यार में छात्र की हत्या हुई है. पढ़ें पूरी खबर

बांका में हत्या
बांका में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 6:59 AM IST

बांकाः बिहार के बांका में हत्या मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है. इस कार्रवाई की जानकारी बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है किएकतरफा प्यार में छात्र की गोली मारकर हत्या की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुंगेर के निलेश कुमार के रूप हुई है. एक लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है.

कनपट्टी में गोली मार कर हत्या:मालूम हो कि 31 अक्टूबर की शाम कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग के बसौना के पास जगतपुर निवासी होटल मैनेजमेंट छात्र सुमन चौधरी की कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मृतक के स्कूटी पर एक लड़की भी बैठी हुई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने साथ लड़की को भी लेकर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.

एकतरफा प्यार में हत्याः बांका एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व उद्वेदन को लेकर एक टीम गठित की गई थी. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष तकनीकी सेल सफदर अली व अन्य कर्मी के साथ गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस ने संदिग्ध लड़की को को पूछताछ के लिए थाना लाया. उसने पूछताछ में बताया कि सुमन चौधरी उससे एकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था.

लड़की के प्रेमी ने मारी गोलीःलड़की ने बताया कि इसी क्रम में उसे मुंगेर के बासुदेवपुर ओपी थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी निवासी नितेश कुमार से प्यार हो गया. लड़की का मन निलेश से शादी करने की थी, लेकिन मृतक बार बार उसपर शादी के लिए दवा बन रहा था. इसके बाद लड़की ने निलेश को इस बारे में जानकारी दी. लड़की ने सुमन चौधरी को बहाने से बुलवाया और निलेश ने कम से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी.

"31 अक्टूबर की शाम हत्या मामले में उद्भेदन किया गया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एकतरफा प्यार में छात्र की हत्या हुई है. लड़की ने इस बार को कबूल की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-डॉ. सत्य प्रकाश, एसपी, बांका

यह भी पढ़ेंः Watch Video: 'नशा शराब में होता तो नाचती बोतल..', बांका में आदर्श मुखिया ने बार बाला के साथ लगाए ठुमके

यह भी पढ़ेंः Theft In Banka: बांका में क्लीनिक के सामने खड़ी बाइक अचानक गायब, घटना CCTV में हुई कैद

यह भी पढ़ेंः Banka Viral Video: बांका में बार बालाओं के साथ मुखिया ने लगाए ठुमके, अश्लील गानों पर डांस वीडियो हुआ VIRAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details