बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: समुखिया मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक में घुसे दो चोर, अलार्म बजते ही हुए फरार - दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी के प्रयास

बांका के समुखिया मोड़ में चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर अंदर घुसे. लेकिन, तभी बैंक में लगा अलार्म बज उठता है और दोनों चोर भाग जाते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

Banka Crime News
Banka Crime News

By

Published : Jul 6, 2023, 7:04 PM IST

बांका: बांका टाऊन थानाक्षेत्र के समुखिया मोड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और बैंक के बगल में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया. लेकिन चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. बताया जाता है कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का अलार्म बज गया, जिस वजह से वे फरार हो गये.

इसे भी पढ़ेंः Shravani Mela 2023: बांका में अधूरी तैयारी के बीच कांवरिया पथ पर यात्रा शुरू, भगवान भरोसे होगी कांवर यात्रा

"चोरी करने का प्रयास दो लोगों के द्वारा की गई. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हुआ है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- शंभु यादव, थानाध्यक्ष

मेन गेट का ताला टूटा था: सुबह जब शाखा प्रबंधक प्रियेश कुमार बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद अंदर गये. वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. बैंक के दरवाजे पर लगा शटर चोरों के द्वारा तोड़ दिया गया था. साथ ही चोरों ने शटर को उखाड़ने का भी प्रयास किया था. शटर काट कर चोरों ने ग्रिल में लगे ताले को भी तोड़ दिया था.

सीसीटीवी में वारदात कैदः शाखा प्रबंधक ने बांका टाऊन थाना को फोन पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बांका टाऊन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सीसीटीवी में दो युवक को देखा गया है. बैंक में दोनों युवक के प्रवेश करने का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. सीसीटीवी में दिख रहा युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष आंकी जा रही है. फुटेज से पता चलता है कि दोनों चोर रात्रि 3 बजकर 18 मिनट पर बैंक में प्रवेश किया था. 3 बजकर47 मिनट में अलार्म बजने पर मौके से फरार हो गये.

अलार्म बजने पर भागेः सीसीटीवी में यह भी दिख रहा है कि दोनों युवकों ने बैंक के हर हिस्से को खोलकर चोरी करने का प्रयास किया. जब उसे कुछ नहीं मिला तो दोनों स्ट्रॉग रूम में नगदी चोरी करने के लिये पहुंच गए. जहां दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन तब तक अलार्म बजने लगा और चोर फरार हो गये. शाखा प्रबंधक ने बताया कि स्ट्रॉग रूम में लगे ताले पर भी हथौड़े के चोट का निशान मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details