बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Banka: पैसा देने से मना किया तो बेटे ने पिता को दबिया से काट डाला

Son Murdered Father In Banka: बांका में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की दबिया से काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.पढ़ें पूरी खबर.

बांका में पिता की हत्या
बांका में पिता की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 8:42 PM IST

बांका:बिहार के बांका चंद पैसों को लिए बेटे ने पिता की हत्याकर दी है. मृतक चमकलाल यादव बीएमपी का रिटायर्ड सिपाही थे. दरअसल उनका सनकी बेटा 50 हजार रुपये मांग रहा था. पैसा देने से मना किया तो घर में रखे दबिया से गर्दन पर वार कर दिया. पिता की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. फरार आरोपी बेटे की तालाश में पुलिस जुटी गई है.

बांका में पिता की हत्या: बताया जाता है कि सोमवार की सुबह चमकलाल यादव दरवाजा पर मुंह धो रहे थे. इसी दौरान पर सनकी बेटा पंकज यादव ने पिता चमकलाल यादव से 50 हजार रुपये की मांग की. पिता ने रुपये देने से मना कर दिया. इसपर पिता-पुत्र के बीच नोक-झोंक होने लगी. पंकज यादव ने पिता को दबिया से गले पर हमलाकर कर दिया. बताया जाता है कि पांच पुत्र के बीच चमकलाल यादव ने रुपये से लेकर जमीन का बंटवारा किया था, लेकिन पंकज यादव अक्सर पिता को रुपये देने के लिए दवाब बनाता था.

बीएमपी सिपाही की दो पुत्रवधू घायल: बेटे और पिता के बीच रुपये को लेकर हो रहे विवाद का बीच बचाव करने आई बीएमपी सिपाही की दो पुत्रवधू संगीता देवी व अन्य भी जख्मी हो गए हैं. जिसका इलाज शंभूगंज अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक को पांच पुत्र है. पिता का हत्यारा पुत्र तीसरे नंबर का है. परिजनों ने बताया कि आरोपित पंकज यादव गलत संगत में शराबी और जुआरी हो गया. अक्सर रुपये को लेकर पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट करता था.

"शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. परिजन के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस फरार आरोपी बेटे की तालाश में जुट गई है".- नीरज तिवारी, शम्भूगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details