बांका:बिहार के बांका के शंभूगंज थाना अंतर्गत एक गांव में एक महादलित नाबालिग लड़की की गांव के ही एक युवक ने जबरन मांग में सिंदूरभर दिया. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. लड़की पक्ष के लोगों ने मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है.
बांका में नाबालिग लड़की की जबरन भरी मांग: लड़की के परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी सड़क पर से गुजर रही थी. तभी युवक पहले से घात लगाए बैठा था. लड़की के पहुंचते ही युवक ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और फिर सिंदूर निकाला. युवक ने जबरन लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. इस घटना के बाद मेरी बेटी रोती-बिलखती अपने घर पहुंची.
लड़के के घरवालों ने लड़की पक्ष को पीटा:लड़की के परिजन जब इसकी शिकायत करने के लिए लड़के के घर पहुंचे तो घर के सदस्यों ने उल्टे उनके साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी. लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों से गाली-गलौज की और उनपर लाठियां बरसाईं. साथ ही केस करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.