बांका: बिहार के बांकाजिले में कई दिनों से सरकारी स्टांप को अधिक दामों में बेचने की सूचना डीएम को मिल रही थी. आए दिन उनके पास किसी ना किसी माध्यम से ये जानकारी पहुंच रही थी. ऐसे में डीएम ने SDM को बुलाकर उनसे निबंधन कार्यालय में जाकर छापेमारी करने का आदेश दिया. ऐसे में शनिवार को जब SDM निबंधन कार्यालय में छापामारी करने पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़े- बांका: एसडीएम ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश
निबंधन कार्यालय में मौजूद दलाल हुए फरार:दरअसल, अमरपुर डीएम के आदेश पर एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने शनिवार को अमरपुर निबंधन कार्यालय परिसर में मौजूद स्टांप वेंडरों के दुकान में छापामारी की. जिससे स्टांप वेंडर के बीच लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. छापामारी की सूचना पर निबंधन कार्यालय में सक्रिय दलाल मौके से फरार हो गया. वहीं पूछताछ के दौरान एसडीओ ने एक दलाल को मौके से पकड़ा और उसे हिरासत में लेकर सब रजिस्ट्रार को कानूनी कारवाई करने का आदेश दिया. हिरासत में आया दलाल गालीमपुर गांव का निवासी गंगा प्रसाद पंजियारा है.
SDM ने निबंधन कार्यालय में की छापामारी स्टांप बिक्री रजिस्टर को किया जब्त: पूछताछ में गंगा प्रसाद ने बताया कि वह यहां आने वाले लोगों का आवेदन एवं फार्म आदि भरने के लिए 500 रूपया लेता है. दलाल के स्वीकारोक्ति बयान से एसडीओ ने सब रजिस्ट्रार को दलाल के खिलाफ कानूनी करने को कहा. छापामारी में बांका के रजिस्ट्रार, अमरपुर की सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी, प्रभारी बीडीओ गोपाल प्रसाद गुप्ता थे. एसडीओ ने सभी सात वेंडर के स्टांप बिक्री रजिस्टर को जांच करने के लिए जब्त कर लिया. एसडीओ की इस कारवाई से निबंधन कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं सब रजिस्ट्रार खुश्बू कुमारी ने एसडीओ को सभी स्टाम्प वेंडर को तत्काल निबंधन कार्यालय परिसर से हटाने का अनुरोध की. साथ ही बताया कि स्टाम्प के लिए आन लाइन की व्यवस्था है, जिससे आसानी से जरूरतमंद को सरकारी स्टाम्प भी उपलब्ध हो जा रहा है.
"सरकारी स्टांप के लिए अधिक रूपया वसूले की शिकायत डीएम सर को मिल रही थी. उनके आदेश पर आज निवंधन कार्यालय में छापामारी की गई. जहां सभी वेंडर के दुकान एवं रजिस्टर का भी जांच किया गया. पूछताछ में एक संदिग्ध के खिलाफ सब रजिस्ट्रार को कारवाई करने का आदेश दिया है."-अरूण कुमार, एसडीओ, बांका.