बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: छत्रहार गांव के समीप बालू तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पुलिस ने फंसाया जाल में - बालू तस्कर शिकारी चौधरी गिरफ्तार

छत्रहार गांव के समीप पुलिस ने एक बालू तस्कर को कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को वैदपुर गांव के समीप बालू तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाटकीय ढंग से बालू तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

Banka Crime News
Banka Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 9:37 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिला के सीमावर्ती इलाका छत्रहार गांव के समीप पुलिस ने एक बालू तस्कर को कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बालू तस्कर मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के थेवाई गांव का रहनेवाला शिकारी चौधरी है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी एवं अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने नाटकीय अंदाज में यह गिरफ्तारी की.

इसे भी पढ़ेंः Banka Crime : जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी हथियारों के साथ पकड़ाया, हत्या में भी शामिल होने का किया कबूलनामा

ऐसे पकड़ाया बालू तस्करः सोमवार को पुलिस को शिकारी चौधरी द्वारा वैदपुर गांव के समीप बालू तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शम्भूगंज प्रभारी थानाध्यक्ष सक्रिय हुए. कुंदन कुमार बालू का ग्राहक बनकर एक ट्रैक्टर बालू के लिए शिकारी को फोन लगाया. शिकारी ने बालू उपलब्ध कराने की बात कही. पुलिस वहां पहुंची और शिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

कट्टा और गोली बारमदः बताया जाता है कि शिकारी चौधरी पूर्व से अवैध बालू खनन मामले में आरोपित था. करीब दो माह पूर्व जिलानी सड़क पर सादीपुर पुल एवं बसविट्टा सड़क किनारे अवैध बालू भंडारण एवं बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. उस वक्त शिकारी चौधरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. लेकिन, आज पकड़ा गया. पुलिस हिरासत में शिकारी ने बताया कि उसने देसी कट्टा और गोली क्षेत्र के अन्य बालू तस्करों को सिर्फ धमकाने के लिए रखा था.

"पुलिस को शिकारी चौधरी द्वारा वैदपुर गांव के समीप बालू तस्करी की सूचना मिली थी. उसके पास से कट्टा भी बरामद किया गया. अब शिकारी पर सिर्फ अवैध बालू खनन की ही नहीं बल्कि आर्म्स एक्ट का भी केस चलेगा. चार दिन पहले पुलिस ने गुलनी कुशाहा में आपराधिक घटना की साजिश बना रहे आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया था."- नीरज तिवारी, शंभूगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details