बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में हथियार के बल पर लूट, देसी कट्टा दिखाकर बाइक सवार से लूटे 10 हजार

Robbery In Banka: बांका में हथियार के बल पर एक युवक से 10 हजार रूपये लूट लिया गया है. अपराधियों ने देसी कट्टा के बल पर बाइक सवार के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 8:46 PM IST

बांका: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों द्वारा आए दिन जिलों में हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां हथियार के बल पर एक युवक से 10 हजार रूपये लूट लिए गए हैं. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है.

देसी कट्टा के बल पर की लूट: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में तीन अज्ञात बदमाशों ने देसी कट्टा के बल पर एक बाइक सवार के साथ मारपीट कर 10 हजार रूपये छीन लिए. इस घटना में युवक चोटिल भी हो गया है. तीनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. रंगदारी के तौर पर 50 हजार नहीं देने पर पूरे घर वालों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. शनिवार को रजौन थाना पहुंच कर प्राथमिक की दर्ज कराया है.

मारपीट कर 10 हजार छीने:दरअसल, रजौन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव के समीप एक बाइक सवार से देसी कट्टा के बल पर मारपीट कर 10 हजार छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. चैनपुर गांव निवासी जय हिंद कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में चैनपुर गांव के पास गांव के ही तीन लोगों ने मेरी बाइक को रोक कर गाली गलौज किया. साथ ही उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद देसी कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी दी.

परिवार को जान से मारने की दी धमकी:पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उसके पॉकेट में रखें करीब 10 हजार रूपये छीन लिए और विरोध करने के बाद सभी ने मिलकर मारपीट की. उन्होंने जाते-जाते धमकी दी कि अगर घर से लाकर 50 हजार रुपया नहीं दोगे तो परिवार को जान से मार देंगे. साथ ही गले में पहने सोने की चेन भी छीनकर ले गए. घटना के बाद से सभी डरे हुए हैं. थाना में तीनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के अनुसार मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

"मैं अपनी बाइक से घर लौट रहा था. तभी चैनपुर गांव के पास तीन लोगों ने मेरी बाइक को रोक कर गाली गलौज किया. उन्होंने मारपीट करते हुए मेरी जैब से 10 हजार रूपये छीन लिए और घर से 50 हजार लेकर आने को कहा. साथ ही उन्होंने पैसे नहीं देने पर घर वालों को भी जाने से मारने की धमकी दी है."- पीड़ित

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में पेट्रोलपंप में लूट, नोजल मैन को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details