बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर में अकेली सो रही थी महिला, घर में घुस गया मनचला, दुष्कर्म का प्रयास - बांका क्राइम न्यूज

रजौन में घर में घुसकर महिला के कथित रूप से छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपों के अनुसार महिला का पति कहीं बाहर गया हुआ था, तभी गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पढ़ें, विस्तार से.

रजौन
रजौन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 6:36 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन में एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि वह घर में अकेली थी तभी एक युवक घर में घुस गया था. शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया. किसी को कुछ भी बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी. घटना गुरुवार रात की है. महिला ने शुक्रवार को रजौन थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

"दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक महिला ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष

क्या है मामला: रजौन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में घर में घुसकर छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप महिला ने लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि वह अपने घर में सोयी हुई थी. इस दौरान देर रात को गांव का ही एक युवक घर में घुस आया. अकेला पाकर मुंह दबाकर उसके साथ छेड़खानी की एवं दुष्कर्म का प्रयास किया.

सुरक्षा की गुहारः महिला ने बताया कि शोर मचाने पर आरोपी घर की दीवार फांद कर मौके से फरार हो गया. जाते समय जान से मारने की धमकी दी. थाने में दी गयी शिकायत के अनुसार महिला घर में अकेली थी. उसका पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर आरोप घर में घुस गया और जबरदस्ती करने की कोशिश की. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी है.

इसे भी पढ़ेंः Banka Crime: घर में अकेली सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर हथियार छोड़ भागा आरोपी

इसे भी पढ़ेंः बांका: दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 6 साल की सजा, आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details