बांका: बिहार के बांका जिले के रजौन में एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि वह घर में अकेली थी तभी एक युवक घर में घुस गया था. शोर मचाने पर युवक मौके से फरार हो गया. किसी को कुछ भी बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी. घटना गुरुवार रात की है. महिला ने शुक्रवार को रजौन थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
"दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक महिला ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी."- मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष
क्या है मामला: रजौन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में घर में घुसकर छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप महिला ने लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि वह अपने घर में सोयी हुई थी. इस दौरान देर रात को गांव का ही एक युवक घर में घुस आया. अकेला पाकर मुंह दबाकर उसके साथ छेड़खानी की एवं दुष्कर्म का प्रयास किया.