बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार की सीट के नीचे छिपा कर झारखंड से लाई जा रही थी विदेशी शराब, गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया जब्त - बांका में शराब लदी कार जब्त

Liquor Smuggling From Jharkhand To Bihar: बांका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब लदी कार को जब्त किया है. कार झारखंड से बिहार आरही थी तभी वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की. मौके से चालक की गिरफ्तारी भी हुई है.

बांका पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी कार किया जब्त
बांका पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब लदी कार किया जब्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 12:39 PM IST

बांका: बांका जिला के झारखंड के सीमावर्ती इलाके से बिहार में शराब तस्करी को बांका पुलिस ने देर रात नाकाम कर दिया. दरअसल धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 457 बोतल अवैध विदेशी शराब को बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शराब कारोबार मे इस्तेमाल वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के तरफ से अवैध शराब लदी एक कार आ रही है. सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने पहले ही रोड के दोनों साइड वाहन जांच करने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया. वहीं सफेद रंग की महिंद्रा की जाइलो कार को थाना के सामने रोककर तलाशी लेने के क्रम में कार की सीट के नीचे बने तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

कार से 457 बोतल शराब बरामद: पुलिस को जांच के दौरान कार से कुल 457 बोतल (176.58 लीटर) अवैध विदेशी शराब मिला है, जिसमें ब्लैक डॉट फाइनेस्ट ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल का 95 बोतल, ब्लैक डॉट फाइनेस्ट ग्रेन व्हिस्की 375 एमएल का 206 बोतल, ब्लैक डॉट फाइनेस्ट ग्रेन व्हिस्की 180 एम एल का 156 बोतल शामिल है. मौके से कार चालक मिथुन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है.

"गुप्त सूचना के आधार पर सन्हौला की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की महिंद्रा कंपनी की जाइलो कार को थाना के सामने रोककर तलाशी लेने के क्रम में कार की सीट के नीचे बने तहखाने से शराब को जब्त किया गया है. इस दौरान झारखंड के साहेबगंज निवासी साहेबगंज के रंगा थाना के बड़ा दिघी गांव निवासी चालक मिथुन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया है."- मंटू कुमार, धनकुंड थाना प्रभारी

पढ़ें:Liquor Ban In Bihar : पटना में 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्करों की तलाश में छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details