बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पुलिस ने 48 घंटे में हत्याकांड मामले का किया उद्भेदन, दो लोगों की हत्या करने वाला पूर्व मुखिया गिरफ्तार - मायागंज अस्पताल

Banka Murder Case Revealed: बांका पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दो लोगों की हत्या मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका हत्याकांड का खुलासा
बांका हत्याकांड का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 2:53 PM IST

बांका: बांका में आपसी रंजिश को लेकर गोलीबारी में दो लोगों की मौत मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पूर्व मुखिया पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता:बौसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का उद्भेदन किया. एसडीपीओ ने बताया कि उस दिन 13 वर्षीय मृतक अरुण यादव के घर के आगे सड़क किनारे उनका मोटरसाइकिल लगा था और पूर्व मुखिया पप्पू यादव अपने स्कॉर्पियो से उसी रास्ते से गुजर रहे थे. तभी पप्पू यादव और अरुण यादव व उसके परिजनों के साथ सड़क किनारे मोटरसाइकिल लगाने को लेकर विवाद हुआ था.

मोटरसाइकिल विवाद में की हत्या: इसी विवाद के कारण पूर्व मुखिया पप्पू यादव ने घर पर जाकर करीब 7 राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना में गोली लगने से अरुण यादव और कुलदीप राय की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में बिंदु देवी, तारा देवी और श्रद्धा कुमारी शामिल हैं. वहीं इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार: एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू की गई. 48 घंटे के अंदर कांड के मुख्य अभियुक्त पप्पू यादव को धोबरणा जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य बचे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

"ये 2016 में मुखिया भी रहा है. इसके उपर आर्म्स एक्ट और शराब का भी केस है. इसके पास से दो हथियार भी बरामद किया गयाहै. अभियुक्त ने बताया कि मृतक अरुण यादव के चाचा से गाड़ी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. झगड़ा बढ़ता गया और इसने हत्या कर दी. 48 घंटे के अंदर हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी की जा रही है."- विपिन बिहारी, एसडीपीओ

पढ़ें:बांका: हत्या मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details