बांका: बांका में आपसी रंजिश को लेकर गोलीबारी में दो लोगों की मौत मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पूर्व मुखिया पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ ने की प्रेसवार्ता:बौसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का उद्भेदन किया. एसडीपीओ ने बताया कि उस दिन 13 वर्षीय मृतक अरुण यादव के घर के आगे सड़क किनारे उनका मोटरसाइकिल लगा था और पूर्व मुखिया पप्पू यादव अपने स्कॉर्पियो से उसी रास्ते से गुजर रहे थे. तभी पप्पू यादव और अरुण यादव व उसके परिजनों के साथ सड़क किनारे मोटरसाइकिल लगाने को लेकर विवाद हुआ था.
मोटरसाइकिल विवाद में की हत्या: इसी विवाद के कारण पूर्व मुखिया पप्पू यादव ने घर पर जाकर करीब 7 राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना में गोली लगने से अरुण यादव और कुलदीप राय की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. घायलों में बिंदु देवी, तारा देवी और श्रद्धा कुमारी शामिल हैं. वहीं इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.