बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: बांका में पिता-पुत्र देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार, फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम - Police Raid In Banka

बांका में पुलिस की छापेमारी (Police Raid In Banka) में पिता और पुत्र को देसी कट्टे और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूचना मिली थी एक शख्स के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 10:06 AM IST

बांका: बिहार के बांका में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. शम्भूगंज थाना अंतर्गत असौता गांव में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो देसी कट्टा और दो गोली के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार भोथरी यादव एवं पुत्र कैशियर यादव हैं. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अनि गोपाल यादव सहित अन्य पुलिस बल संयुक्त रूप से मौजूद थे.

पढ़ें-Banka Youth Arrested: फेसबुक पर देसी कट्टा लहराना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फायरिंग की पुलिस को मिली सूचना: असौता में एक दिन पूर्व पुलिस को कैशियर यादव द्वारा दहशत फैलाने की मंशा से गोली चलाने की जानकारी मिली. सुबह जब पुलिस छापामारी करने गांव पहुंची तो भोथरी के घर से युवक हाथों में थैला लेकर बहियार की ओर भागने लगा. काफी मशक्कत के बाद भाग रहे युवक कैशियर को पुलिस बल ने पकड़ लिया, युवक के थैले से दोनों हथियार और गोली जब्त किया गया.

8 साल से चल रहा जमीन विवाद:ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ वर्षों से भोथरी का अपने भतीजा से भूमि विवाद चल रहा है. भोथरी यादव और भतीजा सौरभ यादव के बीच एक कट्ठा जमीन के लिए पिछले आठ वर्षों से विवाद चल रहा है. ग्राम कचहरी से लेकर थाने के जनता दरबार में भी विवाद का फैसला नहीं हुआ. भोथरी ने बताया कि पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी हो चुकी है. घर के पास एक कट्टा भूमि मकान निर्माण के लिया हुआ है लेकिन भतीजे सौरभ ने जबरन कब्जा कर लिया.

"पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिल चुका है. घर पास जो एक कट्टा जमीन है उस पर मेरे भतीजे सौरभ ने कब्जा किया हुआ है. जिसे लेकर विवाद चल रहा है."-भोथरी यादव, गिरफ्तार शख्स

पहले भी हुई गोलीबारी: वहीं सौरभ ने बताया कि पिता जमिदारी यादव की मृत्यु के बाद चाचा भूमि हड़पने पर लग गए. कहने पर उल्टा परेशान करते रहते हैं. करीब एक वर्ष पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. इस घटना के दो दिन पहले दोनों के बीच झड़प हुई थी, इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया है. शम्भूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि भोथरी के घर से एक मासकेट, देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली बरामद की गई है.

"पिता की मौत के बाद मेरे चाचा ने सारी जमीन हड़प ली है. जिसके बाद से लगातार जमीन को लेकर विवाद चलता रहता है. पहले भी जमीन विवाद में फायरिंग हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था."-सौरभ, भतीजा

"फायरिंग की सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है. भोथरी के घर से एक मासकेट, देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली बरामद की गई है. दोनों लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष, शम्भूगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details