बांका:श्रावणी मेलाके दौरान देवघर की कांवर यात्रा पर चल रहे. कांवरियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त दिख रही है. मंगलवार को बांका जिले के कांवरिया पथ में हड़खार गोरियारी नदी के बीच चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चांदन थानाध्यक्ष नसीम खान की पहल पर कांवरिया पथ के गोरियारी स्थित झरियावाला धर्मशाला के समीप अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक महिला और एक पुरुष को चोरी की 11 मोबाइल सात चार्जर व 37 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : Shravani Mela 2023 : श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कांवरिया पथ से पांच शौचालय गायब..खोज में जुटा प्रशासन
पांच दिनों में दर्जनों मामले दर्ज:जानकारी के अनुसार बीते पांच दिनों से कांवरिया पथ के गोरियारी नदी व इसके आसपास के इलाके में मोबाइल व पर्स चोरी की कई मामला सामने आया था. उसी के आलोक में थानाध्यक्ष के आदेश पर अस्थायी थाना गोरियारी की पुलिस दिन रात चोर गिरोह का पता लगाने जुटी हुईं थी. पुलिस ने सोमवार की दोपहर संदेह के आधार पर अस्थायी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कांवरिया के वेश मे एक दम्पत्ति के गठरी की तलाशी ली.