बांका:बांका पुलिस ने झाझा बाजार से चचेरे साले की हत्या के आरोपित बहनोई को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपी हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भूमि विवाद को लेकर झाझा थाना के जनता दरबार मे शामिल होने आ रहा है, जिसकी जानकारी मिलने पर बांका पुलिस ने कार्रवाई की.
थाना के बाहर से पुलिस ने पकड़ा: सूचना मिलने के बाद बांका पुलिस ने झाझा पुलिस को बिना बताए आरोपित को धर दबोचा. इस दौरान बीच-बाजार में लोगों की भीड़ लग गई. आरोपित बहनोई की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के करमा गांव के रमेश यादव के रूप में हुई है. आरोपित रमेश यादव का सुसराल बांका के आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के भदुईया गांव में है.
रमेश पर चचेरे साले की हत्या का आरोप:बताया जाता है कि हाल में ही आरोपित के चचेरे साला की हत्या हुई थी. मृतक के परिजनों ने बहनोई रमेश यादव सहित अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. लेकिन आरोपी रमेश यादव फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के दौरान उसकी पत्नी भी उसके साथ थी, जिसका कहना था कि उसके पति ने कोई हत्या नहीं की है.
"आनंदपुर पुलिस को सूचना मिली कि रमेश भूमि विवाद को लेकर थाना के जनता दरबार मे शामिल होने आ रहा है. सूचना पर आनंदपुर पुलिस दलबल के साथ झाझा पहुंच गई और आरोपित का इंतजार करने लगी. इसी दौरान आरोपित बाइक से पत्नी के साथ थाना के समीप पहुंचा. जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया."- सुनील कुमार, थानाअध्यक्ष, आनंदपुर
पढ़ें:बांका: हत्या मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास