बांका:बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बांका में एक पिकअप वाहन से 1035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. हालांकि, इस दौरान तस्कर पुलिस की नजर से बचकर फरार हो गये. पूरा मामला जिले के बौंसी थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Liquor ban in Bihar: शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की नजर राज्य से बाहर बैठे माफिया पर, अबतक 29 गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान शराब बरामद: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर के समीप सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने मिनी पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. जानकारी के अनुसार बौंसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के रास्ते भलजोर की तरफ से शराब तस्कर शराब की खेप को लेकर जा रही है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस टीम बनाकर जांच शुरू की गई.
पिकअप वाहन से 1035 लीटर शराब बरामद: बौंसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी, उपेंद्र तिवारी सहित सशस्त्र बलों के साथ भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग के भलजोर के समीप नाकाबंदी करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जिस दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया. इस दौरान वाचल भागने की कोशिश करने लगा. जब पुलिस ने घेराबंदी की तो चालक पिकअप को सड़क किनारे लगाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
शराब तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस: पिकअप चालक पुलिस की नजर से बचकर फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और उसे थाना लेकर आ गई. पिकअप वाहन से कुल 1035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर की पहचान में जुट गई है. इसको लेकर छापेमरी भी की जा रही है.