बांका: बिहार के बांका मेंबीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षाआयोजित हुई, जहां एक फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके विरुद्ध विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. फर्जी परीक्षार्थी ने बताया ढाई लाख रुपया लेकर दूसरे के बदले परीक्षा देने आए थे.
बांका में मुन्ना भाई गिरफ्तार: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 परीक्षा केंद्र में रविवार को भी एक मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार मुन्ना भाई भागलपुर के परबत्ता थाना क्षेत्र के बहतरा गांव का सिंटू कुमार मंडल है. वह गांव के ही ॠषि कुमार रजक के बदले परीक्षा दे रहा था. पूछताछ में स्वीकार किया कि परीक्षा पास होने पर ढाई लाख रुपये देने की बात हुई थी.
ढाई लाख में हुई था सौदा:जानकारी के अनुसार गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आफ लाइन जांच में केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक को चकमा देने में सफल हो गया था, लेकिन आन लाइन जांच में मुख्यालय ने मुन्ना भाई की कलई खुल गई. मुख्यालय के रिपोर्ट पर एसडीओ अरूण कुमार सिंह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और मुन्ना भाई बने सिंटू कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.