बांका:बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र में पुलिस ने पार्सल वाहन से 3000 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वो टीम के साथ देवघर चांदन पक्की सड़क पर गश्ती करते हुए वाहन की जांच कर रहे थे. पांडेडीह और बेंहगा पुल के बीच वाहन जांच की जा रही थी. तभी देवघर की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो पार्सल वाहन आता दिखा.
पुलिस को देखकर भागने का प्रयासः पुलिस को संदेह होने पर उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, चालक वाहन से भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने चारों तरफ से वाहन को घेराकर जांच की. जांच में बड़ी संख्या में शराब की पेटी मिली. पेटी की जांच करने पर विभिन्न कम्पनियों की कुल 3000 बोतल विदेशी शराब मिली. इसकी कुल मात्रा 1125 लीटर बताया गया है. पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. वाहन को जब्त कर थाने लेते आयी.