बांका: बिहार में पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर लगातार सख्ती बरर्तने के बाद अब प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी शुरू हो गई है. लोग किसी ना किसी तरह से प्रतिबंधित कफ सिरप जुगाड़ कर नशे कर रहे है. हालांकि पुलिस इन तस्करों पर भी रोकथाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. ताजा मामला बांका जिले से सामने आया है. जहां जिले में रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक मिनी कंटेनर से 2416 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया हैं.
बांका में पकड़ी गई प्रतिबंधित कफ:जिले के भलजोर चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में अवर निरीक्षक विनीता भारती की टीम द्वारा रविवार को एक मिनी कंटेनर से 151 कार्टन कोडीन कफ सिरप बरामद किया गया है. कंटेनर का वाहन नंबर JH01EF3004 है. इस दौरान चालक सह तस्कर पटना के सालिमपुर कसारा थाना निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने तस्कर को दबोचा :वहीं, गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया गया कि वह रांची से कफ सिरप लेकर पूर्णियां जा रहा था. उसने आगे बताया कि संजीत यादव द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया. बरामद कफ सिरप प्रत्येक कार्टून में 160 बोतल 100 एमएल था, जिसकी कुल मात्रा- 2416 लीटर बताया गया. इसमें बोतल की संख्या 24160 थी.