बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Banka: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, फर्नीचर मिस्त्री का काम करता था बुजुर्ग - etvbharat bihar

बांका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार बुजुर्ग फर्नीचर मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका जिले में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
बांका जिले में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 12:57 PM IST

बांका:बिहार के बांका जिले में एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौतहो गई. पूरा मामला अमरपुर थाना अंतर्गत महादेवपुर कसबा मुख्य मार्ग में धर्मराय बेला बांध के समीप का है जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक महादेवपुर गांव निवासी उपेंद्र शर्मा थे, जो फर्नीचर मिस्त्री का काम करते थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें:Aurangabad Road Accident: बारातियों से भरी ऑटो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 1 की मौत 7 घायल

सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की देर रात की है, जिसका पता सुबह चला है. गांव वालों ने बताया कि वे सुबह टहलने निकले थे तभी सड़क किनारे छतिग्रसत हालत में साइकिल पड़ा मिला वहीं उसके पास के ही गड्ढे में बुजुर्ग की लाश पड़ी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन:घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का पोता संदीप शर्मा और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि उपेंद्र शर्मा अठमाहा गांव के निरंजन सिंह के यहां फर्नीचर बनाने गया था. जब शनिवार की देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. बताया कि मृतक का एक बेटा विश्वकर्मा शर्मा है जो बंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"मृतक की पहचान महादेवपुर गांव के फर्नीचर मिस्त्री उपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है."-बिनोद कुमार, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details