बांका:बिहार के बांका में दबंगई थमने का नाम नहीं ले रहा है. कार सवार तीन बदमाशों की दबंगई के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था. यहां कार सवार तीन बदमाश गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को जबरन हटाने की जिद पर अड़ गये. ट्रक चालक ने गाड़ी खराब होने की बात कही तो तीनों बदमाशों को नागवार गुजरी और पिस्टल से गोली चला दी. ड्राइवर दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई. फिलहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Firing In Bhagalpur: भागलपुर में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोग घायल
"सिलेंडर लदा ट्रक पर फायरिंग हुई. गैस बॉटलिंग प्लांट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कार के नंबर के आधार पर जल्द अपराधी तक पहुंचकर गिरफ्तार की जाएगी. इसके लिए टीम छापेमारी कर रही है."-सतीश कुमार,थानाध्यक्ष
बांका में ट्रक ड्राइवर पर बदमाशों ने की फायरिंग:दरअसल, पूरा मामला भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग बाराहाट थाना क्षेत्र के गैस बाॅटलिंग प्लांट मधुसुदनपुर के पास का है. जहां सोमवार की सुबह 3 बजे अचानक गोली चलने लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस लदा ट्रक गैस प्लांट के गेट नंबर 1 से बाहर निकल रहा था. उसी वक्त तकनीकी खराबी के वजह से मुख्य मार्ग पर ही ट्रक खराब हो गया. तभी तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक कार आई और उनमें से 3 अपराधी उतारे. तीनों के हाथ में अवैध हथियार थे.
ट्रक हटाने को लेकर हुआ विवाद: तीनों बदमाश दबंगई दिखाते हुए ट्रक चालक से ट्रक हटाने को कहा. इसी बात को लेकर ट्रक चालक से तीनों उलझ गये. इतने में तीनों अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर पर अपने-अपने अवैध हथियार से गोली चला दी. दो गोली फायर हुई जबकि एक गोली नहीं चली. गोली से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक ड्राइवर के पल्सर बाइक को भी लेकर अपराधी भागलपुर की ओर भाग गये. रजौन पुलिस की गस्ती वाहन के चालक ने अपराधी को रोकने की कोशिश की, लेकिन तीनों बदमाशों ने उसे भी खदेड़ते हुए अपराधी भाग गए.