बांका:बांका में अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में शादी की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर लड़की की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि उसकी बेटी सादपुर में अपने नानी घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
बैंक के बाहर से लड़की गायब: लड़की की मां ने बताया कि चार दिन पहले वह एक बैंक से रुपयों की निकासी करने गई थी. जब देर शाम तक वापस घर नहीं आई तो खोजबीन शुरू की. परिवार के लोगों ने बेटी के दोस्तों से भी बातचीत की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. वहीं उसका फोन भी बंद आ रहा है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित मां का कहना है कि मेरी बेटी की उम्र 17 साल है. शादी की नीयत से अज्ञात लोगों के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है.