बांका: बांका में शादी की नीयत से एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग की मां ने गांव के युवक पर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. नाबालिग शौच करने के लिए बहियार गई हुई थी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस में जुट गई है. बुधवार की संध्या नाबालिग की मां ने अमरपुर थाना पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है. घटना को लेकर थाना में दिये गये लिखित आवेदन पर पुलिस जांच में जुट गई है.
बांका में किशोरी का अपहरण:किशोरी की मां ने आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करके फरार हो गया है. नाबालिग के परिजन लड़के के घर पर शिकायत करने के लिए गया तो उल्टे ही घर वालों ने किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट कर वहां से भगा दिया. घटना को लेकर नाबालिग किशोरी की मां ने गांव के युवक पर बहला फुसलाकर शादी के अपहरण करने का आरोप लगाया है.
युवक के परिजनों ने की मारपीट:बताया कि उसकी पुत्री शौच के लिए बहियार गई थी. जब काफी देर तक वापस घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पता चला कि युवक के साथ उसकी पुत्री को जाते देखने की जानकारी मिली. जब युवक के घर जाकर उसके पिता और मां को उसके पुत्र की करतूत की जानकारी दी तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
"आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर नाबालिक का पता लगाया जा रहा है कि किस स्थान पर है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-विनोद कुमार, अमरपुर थानाध्यक्ष