बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में नाबालिग लड़की और महिला अचानक लापता, परिजनों ने थाने में दिया आवेदन - Banka News

Girl And Woman Missing In Banka: बांका में नाबलिग लड़की और एक महिला लापता हो गई हैं. परिजनों ने दोनों की तलाश के लिए थाने में आवेदन दिया है. दोनों अलग-अलग गांव से लापता हुई हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बांका में नाबालिग लड़की और एक महिला लापता
बांका में नाबालिग लड़की और एक महिला लापता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 12:39 PM IST

बांका: बिहार के बांका में नाबालिग लड़की और एक महिला लापता हो गई है. मामला कटोरिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव का है. लापता नाबालिग लड़की की उम्र 17 वर्ष है. वहीं नाबालिग लड़की की मां और लापता महिला के पिता ने शनिवार की देर रात कटोरिया थाना में अलग-अलग आवेदन देकर दोनों की बरामदगी की गुहार लगाई है.

घर से सामान खरीदने निकली था लड़की: आवेदन में नाबालिग लड़की की मां ने बताया है कि उसकी बेटी गुरुवार की सुबह 11 बजे घर से कटोरिया बाजार सामान की खरीदारी के लिए गई थी. जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी. आस-पास सहित सगे संबंधियों के यहां खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चला. पीड़िता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

"मेरी बेटी घर से सामान खरीदने के लिए गुरुवार की सुबह कटोरिया बाजार गई थी. जिसके काफी देर होने के बाद भी वो घर नहीं लौटी. आस-पास सहित सगे संबंधियों से उसके बारे में पूछा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला."-लड़की की मां

घर से नहाने निकली थी महिला: वहीं लापता महिला के पति ने आवेदन में बताया कि बीते सोमवार को उसकी पत्नी गांव के बगल में स्थित तालाब में नहाने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद से वो वापस नहीं लौटी. आसपास सहित रिशतेदारों के यहां काफी खोजबीन करने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि महिला कैंसर की बीमारी से जूझ रही है. आवेदक ने पुलिस से अपनी पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. कटोरिया थाना अध्यक्ष महेशर राय में बताया कि "दिए गये आवेदन पर फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."

"मेरी पत्नी सोमवार को गांव के बगल में स्थित तालाब में नहाने के लिए घर से निकली थी. जिसके बाद से वो घर वापस नहीं लौटी. आसपास के लोगों से पूछा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. वो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है."-महिला की पति

पढ़ें-बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details