बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, महिला के घर वालों ने बांधकर पीटा, युवक की हालत गंभीर - बांका में प्रेमी की पिटाई

Lover beaten up in Banka : बांका में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जाता है कि युवक का उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला से ही प्रेम संबंध था. इसी बात को लेकर महिला ने युवक को अपने घर पर बुलाया था. वहां पहुंचते ही युवक की महिला के घर वालों ने बांधकर पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में मारपीट
बांका में मारपीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 6:15 PM IST

बांका: बिहार के बांका में प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि एक युवक अपनी शादीशुदाप्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इस दौरान प्रेमी की महिला के घर वालों ने बांधकर पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में युवक को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. यह घटना सोमवार देर रात की है. मामला रजौन प्रखंड अंतर्गत एक गांव का बताया जा रहा है.

युवक को फोनकर महिला ने बुलाया था : मिली जानकारी के अनुसार महिला ने फोन करके प्रेमी को घर बुलाया था. मिलने पहुंचे प्रेमी को महिला के घर वालों ने घर में हाथ पैर बांधकर लाठी डंडे से जमकर पीटा. उसे गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार की सुबह युवक के परिजन ने रजौन थाना पहुंचकर प्राथमिक की दर्ज कराई है. चार लोगों के विरुद्ध बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

युवक का महिला से था प्रेम प्रसंग : बताया जाता है कि युवक का उसके गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक को उसकी प्रेमिका ने फोन करके अपने घर पर बुलाया था. पुलिस को दिए आवेदन में युवक की बहन ने बताया कि "देर रात मेरे भाई को पड़ोस की एक महिला ने फोन कर अपने घर पर बुलाया था. इसके बाद अचानक गाली गलौज करते हुए मेरे भाई का हाथ पैर बांधकर लाठी डंडे से महिला के घर वालों ने जमकर पिटाई कर दी. हल्ला करने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो आरोपी फरार हो गए".

युवक की हालत गंभीर :इसके बाद बेहोशी हालत में युवक को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक का एक वर्ष से अपने पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :बांका: प्रेम-प्रसंग में युवक पिटाई से हुई मौत, आरोपी प्रेमिका और उसका पति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details