बांका:बिहार में शराब बंदी के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रेह हैं. इसी कड़ी में बांका के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर लाइन होटल के आगे जंगल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जंगल में एक एम्बुलेंस को लावारिश हालत में खड़ा पाया. जब उसकी तलाशी ली गई तो वहां से विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं तस्कर मौके से फरार हो गए.
एम्बुलेंस से निकली शराब और बियर की कई पेटी: थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि रात में गस्ती के दौरान देखा कि एक एम्बुलेंस रामराज लाइन होटल से थोड़ा आगे एक सुनसान जंगल इलाके में खड़ी है. संदेह होने पर पुलिस ने वाहन के पास जाकर खोजबीन की तो आसपास कोई नहीं मिला, जबकि एम्बुलेंस में पेटी भरी हुई थी. पुलिस का संदेह काफी बढ़ गया तो उसकी जांच शुरू की गई. तो पाया गया कि उस एम्बुलेंस में शराब के साथ बियर की कई पेटी बरामद हुई.