बांका:कोलकाता से 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी मामले में कोलकाता की पुलिस बिहार के बांकाजिले ढोडियाटीकर गांव पहुंची. जहां पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया. अमरपुर थाना के दारोगा चंचल कुमार ने बताया कि कोलकाता से आई पुलिस की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ढोडियाटीकर गांव स्थित घर में छापेमारी की, लेकिन मौके से आरोपित फरार हो गया.
कोलकाता पुलिस बांका पहुंची:जानकारी के अनुसार बंगाल के अलीपुर थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व नकदी एवं जेवरात चोरी हुईं थी. पुलिस की जांच में पता चला की जेवरात की चोरी बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के ढोडियाटीकर गांव निवासी सुनील कुमार ने की है. घटना के बाद से वह फरार हो गया था. कोलकाता से आई पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार कोलकाता में ही रहकर काम करता था. 2 माह पूर्व सोने की जेवरात चोरी हुई थी. इस मामले में सुनील कुमार के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया गया था.
बंगाल में 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी: कोलकाता पुलिस फरार आरोपित की तालाश मे 2 महीने से मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है. फिलहाल बंगाल से आई पुलिस अमरपुर थाना पहुंची. घर का पता लेकर अमरपुर थाना के दारोगा चंचल कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से शनिवार रात्रि को आरोपित सुनील कुमार के ढोडियाटीकर गांव स्थित घर में छापेमारी की, लेकिन मौके से आरोपित फरार हो गया.