बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मां और बेटे पर चाकू से किया हमला, शराब के नशे में दे रहा था गाली गलौज, मना किया तो वारदात को दिया अंजाम - ईटीवी भारत न्यूज

Knife Attack On Mother And Son In Banka: बांका में शराब के नशे में मां-बेटे पर चाकू से हमला का मामला सामने आया है. घटना रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत की किफ़ायतपुर गांव की है. जहां मामली विवाद में घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में चाकू से हमला
बांका में चाकू से हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 11:02 PM IST

बांका: बिहार के बांका में शराब के नशे में चूर एक युवक ने मां और बेटे पर चाकू से हमलाकर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत की किफायतपुर गांव की है. घटना के सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

बांका में चाकू से हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में युवक का गाली गलौज कर रहा था. जिसका विरोध किया तो मां और बेटे को ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसमें दोनों को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर निशांत भारती द्वारा इलाज करने के बाद दोनों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

मामूली विवाद पर मां बेटे पर चाकू से वार:घटना के संबंध में किफायतपुर को निवासी अमित कुमार ने बताया कि गांव में ही नंदन कुमार ने शराब के नशे में गाली गलौज देने लगा. विरोध करने पर मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बीच-बचाव में मेरी मां किरण देवी आई तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया. जिसमें मेरी मां भी जख्मी हो गई. इसके बाद रजौन थाने जाकर शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

"शराब के नशे में मां और बेटे का चाकू से हमला कर घायल कर दिया. आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."- मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

बांका में पुरानी रंजिश में गोली और चाकूबाजी, जख्मी की हालत नाजुक

बौंसी मंदार पर्वत पर मामूली विवाद में चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details