बांका: बिहार के बांकाजिले के तेलियामारण गांव के समीप सोमवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 30 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया था. परिजन ने देर रात उसे सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया था. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. सुबह युवक का शव गोपडीह गांव पहुंचते ही पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़े- Road Accident In Banka: ब्रेक फेल होने के बाद धू-धूकर जली कार, चालक गंभीर रूप से जख्मी
घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया : परिवार के सदस्यों ने बताया कि कमल दास पिता झब्बन दास देर रात्रि 2 बजे बिरनियाँ पंचायत के शेखपुराटांड किसी रिश्तेदार से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था. मंगलवार देर शाम राहगीरों की सूचना पर दलबल घटना स्थल पर पहुंचे और युवक के परिवार वालों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ आसिफ इक़बाल ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया था. जहां सदर अस्पताल देवघर में इलाज के दौरान महज एक घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई.
परिजन जता रहे हत्या की आशंका:डॉक्टर ने युवक की मौत का कारण सड़क हादसा बताया है. वहीं, परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. हालांकि घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन थाना को नहीं दिया है. युवक की मौत हो जाने से उसकी पत्नी, माता पिता एक 10वर्षीय पुत्र और एक 13 वर्षीय पुत्री पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. युवक राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन करता था.
"सड़क हादसे में घायल युवक के मौत की सूचना मिली है. इस मामले में परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - नसीम खान, थानाध्यक्ष