बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बांका में प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अंचल कर्मी करता है वसूली' लोगों ने डीएम व सीओ से की शिकायत - ईटीवी भारत बिहार

Banka News: बिहार के बांका में प्रमाण पत्र बनाने में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसको लेकर लोगों ने आरटीपीएस कर्मी के खिलाफ डीएम से शिकायत की है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में प्रमाण पत्र बनाने में अवैध वसूली
बांका में प्रमाण पत्र बनाने में अवैध वसूली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 7:49 PM IST

बांका: बिहार के बांका में अवैध वसूली का मामला (illegal extortion in banka) सामने आया है. लोगों ने इसको लेकरबांका डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि अंचल कार्यालय धोरैया में कार्यरत आरटीपीएस कर्मी अमृत रंजन भारती द्वारा लोगों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. इसिलिए समाजसेवी विकास मंडल ने डीएम, प्रखंड प्रमुख व सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

आर्थिक शोषण का आरोपः आवेदन में बताया गया है कि जाति आवासीय सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से आर्थिक शोषण करते हुए दो सौ से लेकर दो हजार तक रुपए की वसूली की जाती है. ताहीरपुर गौरा पंचायत के वार्ड सदस्य दीपक कुमार द्वारा कई बार उक्त आरपीएस कर्मी के पे फोन पर भेजे गए राशि का प्रमाण भी आवेदन में संलग्न किया गया है.

3 वर्ष से पद पर जमा है कर्मीः स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आरटीपीएस कर्मी करीब 3 वर्ष से अधिक समय से अंचल कार्यालय में कार्यरत है. इसके द्वारा जाति आवासीय तथा एनसीएल सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर खुलेआम वसूली का सिलसिला जारी है. इसके आचरण से अंचल के लोग काफी त्रस्त हैं. विरोध करने पर गाली गलौज व अभद्रता पर भी उतारू हो जाता है.

सीओ को भी सौंपा ज्ञापनः समाजसेवी विकास मंडल, वार्ड सदस्य दीपक कुमार ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ को भी दिया. लोगों ने बताया कि आरपीएस कर्मी धमकी देता है कि उसका घर बांका हेड क्वार्टर में है. विरोध कर कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता है. आवेदन में बताया गया है कि अगर उक्त कर्मी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करेंगे.

"पूर्व में उक्त कर्मी के विरुद्ध जिला में पत्र भेजा गया था. पुनः प्राप्त आवेदन के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी को मामले से सूचित करने का काम करेंगे. सख्त कार्रवाई की जाएगी."- वीरेंद्र कुमार, धोरैया सीओ

VIDEO: वसूली के चक्कर में बांका पुलिस ने लांघी 'सीमा'.. भागलपुर में कर रहे थे उगाही, ऐसे हुआ खुलासा

देख लीजिए बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर 'वसूली का खेल', जवान तो जवान... मजिस्ट्रेट भी वसूलते हैं नजराना

बांका: आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली, BDO ने दिये जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details