बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत - बांका न्यूज

Girl Died In Road Accident In Banka: बांका में सड़क हादसे में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया सुईयामुख सड़क मार्ग के पास हुआ. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. फिहाल घायलों को कटोरिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 1:25 PM IST

बांका: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिलों में चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे में किसी ना किसी की मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि मृतका के मामा और नानी गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया सुईयामुख सड़क मार्ग के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार अन्य एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से कटोरिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देवघर के लिए रवाना कर दिया.

कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया भर्ती: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी पंचायत के तेतरिया गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री साक्षी कुमारी को उसके मामा सनोज कुमारी यादव और नानी उषा देवी इलाज करने के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल आए थे. जहां से इलाज करने के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी तरह पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों सड़क किनारे फेंका गए. इसके बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

"सड़क हादसे में एक 6 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दो लोग जख्मी है. दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है." - महेश्वर, कटोरिया थानाध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- रोहतास में बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगायी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details