बांका: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिलों में चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे में किसी ना किसी की मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि मृतका के मामा और नानी गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया सुईयामुख सड़क मार्ग के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार अन्य एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से कटोरिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देवघर के लिए रवाना कर दिया.