बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पूर्व मुखिया ने भाई, चाचा और ड्राइवर के साथ की गोलीबारी, 13 वर्षीय बालक की मौत, 5 जख्मी

बांका जिले के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र स्थित झालर गांव में पूर्व मुखिया पप्पू यादव ने अपने भाई, चाचा और ड्राइवर के साथ एक घर पर हमला कर दिया. गोलीबारी में 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. बालक की मां सहित पांच लोग जख्मी हो गये हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

बांका
बांका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 10:15 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र स्थित झालर गांव में पूर्व मुखिया पप्पू यादव ने कथित रूप से 13 वर्षीय बालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की मां सहित पांच लोगों को जख्मी कर दिया. मृतक का नाम अरुण यादव है. उसके पिता का नाम भूपेंद्र यादव है. घटना के बाद गांव में चीख पुकार मच गयी. गोलीबारी क्यों की गयी, इसका पता नहीं चल सका है.


पूर्व मुखिया और भाइयों पर आरोप: अरुण के चाचा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू यादव, उनके दो भाई हिमांशु यादव एवं अमर यादव एवं चाचा समुद्र यादव चालक डोम यादव के साथ घर पर पहुंचा. तीनों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें अरुण यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया. गोलीबारी में कुलदीप राय, इंदु देवी पति रामनरेश यादव, तारा देवी पति भूपेंद्र यादव एवं कुलदीप राय की 7 वर्षीय पुत्री श्रद्धा कुमारी जख्मी हो गये.

एक युवक भागलपुर रेफरः घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बंधवा कुरवा की पुलिस ने अरुण एवं सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ कुमारी अर्चना ने अरुण राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी कुलदीप राय को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मृतक की मां समेत अन्य चार घायलों का बौंसी रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस कर रही छापेमारीः दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, इंस्पेक्टर अमेरिका राम, बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं अन्य पुलिस घटना के आरोपी पूर्व मुखिया व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details